Home खबर CUJ : MBA की छात्राओं ने इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज 2025 प्रतियोगिता में...

CUJ : MBA की छात्राओं ने इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज 2025 प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न कालेजों&comma; यूनिवर्सिटी और संस्थानों के छात्रों ने लिया भाग<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;09&sol;1000040927-1024x768&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4470"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड &lpar;CUJ&rpar; की एमबीए &lpar;2024-26&rpar; की छात्रा आकांक्षा और शालिनी कुमारी ने एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना &lpar;LN Mishra Institute of Economic Development &amp&semi; Social Change&comma; Patna&rpar; में आयोजित दो दिवसीय इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज 2025 में 10&comma;000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ द्वितीय पुरस्कार जीता। यूजी और पीजी छात्रों के व्यावसायिक ज्ञान का परीक्षण करने वाली प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न कालेजों&comma; यूनिवर्सिटी और संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। प्रमुख संस्थानों में एमिटी बिजनेस स्कूल&comma; पटना महिला कालेज&comma; इम्पैक्ट कालेज&comma; आर्केड बिजनेस स्कूल और कई अन्य संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। सीयूजे के कुलपति प्रो&period; केबी दास ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के सभी संकाय सदस्यों के साथ दोनों छात्राओं को बधाई दी। संकाय के विभागाध्यक्ष डा&period; बटेश्वर सिंह और सभी प्राध्यापकों ने विभिन्न विषयों में क्षेत्रीय&comma; राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विभाग और सीयूजे के छात्रों की भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर की और विभाग और सीयूजे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के प्रति आभार प्रकट किया।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version