Home खबर ड्रोन से जमीन की नापी और वाल्यूम निकालना सीखा

ड्रोन से जमीन की नापी और वाल्यूम निकालना सीखा

  • यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा में चल रहे ड्रोन कार्यशाला का हुआ समापन

रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) में चल रहे ड्रोन कार्यशाला का समापन हो गया। इस समारोह में निदेशक (Director) प्रोफेसर डा. विनय शर्मा ने बताया कि जीआइएस अनुप्रयोगों के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने ड्रोन से जमीन की नापी और वाल्यूम निकालना सीखा। उन्हें कृषि कार्य, माइनिंग, वेस्ट मेनेजमेंट इत्यादि कार्य में ड्रोन (Drone) की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इसके बाद जीआइएस (GIS) के द्वारा डाटा की प्रोसेसिंग बताई गई।

ड्रोन की तस्वीर

प्रतिभागियों ने थर्मल ड्रोन से सोलर पैनल, बिजली की लाइन का निरीक्षण करना भी सीखा। लिडार ड्रोन से सटीक मैपिंग, वन पर्यावरण एवं विधि व्यवस्था की निगरानी ड्रोन द्वारा करना भी सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्य को ईटीएस सर्विस रांची के अभिनव ने पूरा कराया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रो. अभय कुमार के निर्देशन में हुआ। मौके पर रिमोट सेंसिंग विभाग के प्रोफेसर डा. स्वागत पायरा भी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version