- राज्य में वर्षों से लंबित प्राध्यापक के प्रमोशन पर लिया जाए ठोस निर्णय : अभाविप

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP Jharkhand) के प्रांत मंत्री मनोज सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन देकर उच्च शिक्षा संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति, सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय में नियमित रूप से सत्र संचालन, छात्र संघ चुनाव एवं उच्च शिक्षा में घटते युवा की मांग रखी। मनोज सोरेन ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है। जिससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है। सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित सत्र पूर्ण होने में सत्र से अधिक समय लग रहा है, जो कि छात्रों के भविष्य के लिए चिंताजनक है। झारखंड में देखने को मिल रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका दिनोंदिन कम हो रही है, जो चिंता का विषय है। झारखंड में 2019 के बाद किसी भी विश्वविद्यालय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है। झारखंड सरकार ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं कराया है, छात्र संघ चुनाव कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है यह लोकतंत्र की पहली सीढी है, जो छात्रों को कालेज कैंपस में अपने हक की लड़ाई के लिए मददगार साबित होता है।
Maurya News18 Ranchi.