– सालसुद में फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

रांची : झारखंड क्रीड़ा प्रेमी राज्य है। तेतला पंचायत में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यह टूर्नामेंट युवा संघर्ष समिति सालसुद द्वारा किया गया। जिसमें युवाओं एवं ग्रामीणों का जोश देखने को मिला। कई टीम ने इस खेल में हिस्सा लिया और अपने फुटबाल क्रीड़ा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
देवेंद्र ने कहा राज्य के युवाओं को आनलाइन गेमिंग से बाहर निकल कर शारीरिक दक्षता के लिए खेल के मैदान का रुख करना चाहिए। विशेष कर फुटबाल खेल से हमें अनुशासन टीमवर्क का ज्ञान मिलता है। बता दें कि प्रथम विजेता बारेंदा टीम एवं उप विजेता बासाहातु टीम रही। जिसे पारितोषिक देते हुए सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में अध्यक्ष व्रज किशोर मुंडा मानकी, संयोजक रूप सिंह महतो एवं बुधन लाल सिंह मुंडा एवं अन्य लोग सक्रिय रहे।
Maurya News18 Ranchi.