Home खबर इंटर में सीट कम करने के विरोध में वित्तरहित शिक्षक कब करेंगे...

इंटर में सीट कम करने के विरोध में वित्तरहित शिक्षक कब करेंगे जैक का घेराव, जानें…

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>घेराव में राज्य भर के 5000 से ज्यादा शिक्षक कर्मी भाग लेंगे<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;06&sol;Screenshot&lowbar;20240611-0019432-1&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-2428"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>रांची &colon; वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्य इंटर में नामांकन में सीट कम करने के निर्णय के विरोध में जैक बोर्ड कार्यालय का 26 जून को घेराव करेंगे। घेराव में राज्य भर के 5000 से ज्यादा शिक्षक कर्मी भाग लेंगे। मोर्चा 22 जून को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों का घेराव करेगा और विधायकों से मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं अनुदान की राशि प्रस्ताव को 80 प्रतिशत बढ़ाने के अनुशंसा पत्र लिखवाएंगे। 5 जुलाई को मोर्चा आंदोलन को सफल बनाने के लिए राज्य के प्राचार्य&comma; प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों की रांची के सर्वोदय बाल निकेतन उच्च विद्यालय धुर्वा में बैठक बुलाई है। जिसमें विधानसभा सत्र के समय घेराव की सफलता पर रणनीति तैयार की जाएगी। 24 जून को मोर्चा अध्यक्ष मंडल के साथ जिला के पदाधिकारी की आपात बैठक होगी। विधानसभा सत्र के समय मोर्चा के सदस्य विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करने का निर्णय लिया गया है। इन निर्णयों को लेकर मोर्चा के सदस्यों ने अपने कार्यालय में बैठक की। जिसमें अरविंद कुमार सिंह&comma; अर्जुन कुमार पांडेय&comma; गुंजन कुमार&comma; अनिल कुमार तिवारी&comma; नरोत्तम प्रसाद सिंह&comma; विजय कुमार मांझी&comma; मनोज कुमार तिर्की&comma; संजय कुमार&comma; पशुपति महतो&comma; गणेश महतो&comma; रघु विश्वकर्मा&comma; रेशमा बेक&comma; सुषमा टोप्पो&comma; अशोक कुमार&comma; फजलुल कादिर अहमद&comma; देवनाथ सिंह के अलावे अध्यक्ष मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।<&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version