Home खबर डोरंडा कॉलेज Doranda College को विज्ञान संकाय में समाहित किया गया तो...

डोरंडा कॉलेज Doranda College को विज्ञान संकाय में समाहित किया गया तो होगा विरोध : संघ

  • डोरंडा कालेज को संकायवार कालेज बनाने के तहत विज्ञान संकाय कालेज बनाने पर विचार विमर्श चल रहा है

रांची, मौर्य न्यूज18 ।

डोरंडा कॉलेज को संकायवार कॉलेज बनाने के तहत विज्ञान संकाय कालेज बनाने पर विचार विमर्श चल रहा है। नई शिक्षा व्यवस्था एनईपी 2020 को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में डोरंडा कॉलेज शिक्षक संघ इस तरह के किसी भी फैसले का एकमत से विरोध किया है।

कालेज को आटोनामस अथवा विश्वविद्यालय बनाने का सपना और आश्वासन लिए हम सभी शिक्षक, छात्र और कर्मी दिनभर मेहनत करते हैं। अचानक आई इस सूचना से हम आहत और परेशान है। डोरंडा कॉलेज में लगभग 14 हजार छात्र छात्राएं नामांकित हैं। जिनमें से अधिकांश अपने शैक्षणिक संस्थान का स्थान यात्रा के आधार पर तय करते हैं। उनमें से कुछ वंचित परिवार से आते हैं जो अरगोड़ा के माध्यम से डोरंडा पहुंचने के लिए लोहरदगा एक्सप्रेस पर बहुत अधिक निर्भर हैं।

प्रशासन द्वारा इस तरह के निर्णय से छात्रों की अपनी शिक्षा जारी रखने की इच्छा पर गहरा असर पड़ेगा। उच्च शिक्षा विभाग झारखंड सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा, नहीं तो डोरंडा कालेज शिक्षक संघ के सदस्य चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

रांची से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version