Home टॉप न्यूज़ BJP की 370 सीटें जितने के दावे पर प्रशांत किशोर का बड़ा...

BJP की 370 सीटें जितने के दावे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

बोले – देश का एक बड़ा वर्ग आशंकित है कि भाजपा और पीएम मोदी जीतने के बाद क्या बड़े फैसले लेंगे और उसका देश पर क्या असर होगा?

, Maurya News18

पटना: : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने PTI को दिए इंटरव्यू में BJP पर बात करते हुए कहा कि BJP को अपने दम पर 370 सीटें नहीं आ सकती है, ये तो मैं आपको कह सकता हूं कि बीजेपी को अपने दम पर 370 सीटें नहीं आएगी। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, हो सकता है कि 300 से ज्यादा सीट आ भी जाए। देश में 1 बहुत बड़ी आबादी है जिन्हें अब इस बात पर रुचि नहीं रह गई है कि BJP को 330 आएगा की 350 आएगा। बीजेपी के अपने कार्यकर्ता हैं जिन्हें मोटिवेट करने के लिए बीजेपी अपनी ताकत लगाई हुई है। देश में जो समान्य लोग हैं वो सोच रहे हैं कि बीजेपी इतनी बड़ी बढ़त लेकर आ रही है, इसके बाद क्या होगा? शायद वो ऐसा भी सोच रहे हैं कि देश में पहली बार आमूलचूल परिवर्तन आएगा। मोदी जी ने खुद भी कहा है कि बड़े परिवर्तन के लिए तैयार हो जाइए।

देश का प्रधानमंत्री जब सांसद में खड़ा होकर कह रहा है कि बड़े निर्णय के लिए तैयार हो जाओ, तो देश का हर वर्ग अपने-अपने तरीके से इस बात को ले रहा है। बीजेपी के जो समर्थक हैं वो कह रहे हैं कि देखना अब देश में मोदी राज आएगा। जो मोदी की नीतियों के पक्ष में नहीं हैं, उन्हें इस बात की चिंता हो रही है कि बड़े बदलाव क्या होंगे। देश में आपको कई जगह सुनने को मिलेगा कि देश के संविधान को बदल दिया जाएगा। कई लोग कह रहे हैं कि देश में लोकतंत्र बचेगा ही नहीं, मेरी समझ में आज लोग घर में इन्हीं सब बातों पर चर्चा कर रहे हैं। उनके लिए ये समझना जरूरी है कि जब BJP इतने बड़े मैंडेट के साथ तीसरी बार जीत कर आएगी तो उनके बिहेवियर क्या होंगे? सरकार को कैसे चलाएगी बड़ी घटना ये है कि नेहरू जी के बाद ये पहली बार हो रहा होगा। नेहरू तीसरी बार जीत कर आए थे, इसके बाद कोई नेता इस तरीके की बढ़त के साथ नहीं आया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version