Home खबर नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में करें इस्तेमाल...

नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में करें इस्तेमाल : डा. विजयलक्ष्मी

&NewLine;<p>&&num;8211&semi; यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा में अन्वेषण तकनीकी उत्सव 2025 का आयोजन<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&&num;8211&semi; यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा का तकनीकी उत्सव अन्वेषण का हुआ उद्घाटन<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;03&sol;IMG-20250328-WA0006-1024x576&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3592"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा &lpar;University Polytechnic BIT Mesra&rpar; का तकनीकी उत्सव अन्वेषण का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान की निदेशिका डा&period; विजयलक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के संयोजक डा&period; सतीश कुमार ने बताया कि अलग-अलग प्रतिस्पर्द्धा में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। टेक एक्सपो &colon; सृजन में कुल 32 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए&comma; जिसमें प्रथम स्थान काटन क्लीयरिंग मशीन को मिला। इसे बनाने वाले राजकुमार सेठ&comma; अंजली कुमारी&comma; बबिता कुमारी&comma; अनीश मिंज&comma; जयंत सेठ&comma; बाबू भजन मिंज हैं। द्वितीय स्थान किसान दोस्त को मिला जिसे प्रांजल ओझा और रोनित कुमार ने प्रस्तुत किया। तीसरा स्थान मल्टीपरपज अंब्रेला को मिला&comma; इस टीम में सनी नायक&comma; अश्विनी कुमार&comma; मनीष कुमार गुप्ता&comma; निर्भय कुमार यादव शामिल हैं। पोस्टर प्रेजेंटेशन &colon; अभिव्यक्ति में कुल 40 पोस्ट प्रस्तुत किया गया&comma; जिसमें प्रथम स्थान एज कंप्यूटिंग इन वायरलैस नेटवर्क को मिला&comma; जिसे आलोक कुमार और अभिषेक कुमार ने प्रस्तुत किया। द्वितीय स्थान रोड सेफ्टी री-इनवेंटेड को मिला&comma; जिसे भावेश राज और रितम बाय ने प्रस्तुत किया&comma; तृतीय स्थान स्विफ्ट बीम ए लीप में एयरबोर्न डाटा ट्रांसमिशन को मिला&comma; जिसे जीवेश भट्ट और वैभव राज ने प्रस्तुत किया। स्टूडेंट पार्लियामेंट &colon; द सीनेट में बेस्ट मेंबर का किताब प्रांजल ओझा और बेस्ट मिनिस्टर का अवार्ड पल्लवी कुमारी को मिला। क्विज कान्टेस्ट &colon; ब्रेनस्टार्म में हंसराज प्रधान&comma; अंशुमन खालको और मो&period; आदिल राजा खान विजेता घोषित किए गए। इस तकनीकी उत्सव में एक से बढ़कर एक  समाजोपयोगी और इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जूरी मेंबर्स के रूप में डा&period; विजय नाथ&comma; डा&period; राजीव कुमार&comma; डा&period; नरेंद्र यादव&comma; डा&period; संध्या रानी&comma; डा&period; सुमना&comma; रेखा कुमारी&comma; रमनिश सिन्हा&comma; नीरज कुमार&comma; डा&period; रोहित कमल चटर्जी ने अपना योगदान दिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;03&sol;IMG-20250328-WA0008-1024x577&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3593"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>वार्षिक पत्रिका स्पंदन के तीसरे संस्करण का किया विमोचन &colon;<&sol;strong><br>इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका स्पंदन की तीसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया। जिसके संपादक डा&period; सतीश कुमार तथा सह संपादक डा&period; नवीन त्रिवेदी हैं&comma; स्टूडेंट एडिटोरियल बोर्ड में दिव्या ज्योति&comma; प्रांजल ओझा&comma; श्रेयांश कुमार&comma; पंकज कुमार और रितोम भोई भी शामिल हैं। सभी विजेताओं को संस्थान की निदेशिका ने पुरस्कृत किया।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version