Home बिहार फरकिया मिशन के स्टार प्रचारक समाजसेवी बूचन आजाद का आकस्मिक निधन

फरकिया मिशन के स्टार प्रचारक समाजसेवी बूचन आजाद का आकस्मिक निधन

अलौली खगरिया बिहार
बूचन आजाद सच्चे अर्थों में प्रगतिशील जनवादी गायक एवं समाजसेवी थे – किरण देव यादव

अलौली खगरिया, फरकिया मिशन के स्टार प्रचारक समाजसेवी बूचन आजाद का 56 वर्ष के आयु में आकस्मिक निधन हो गया। विदित हो कि वे विगत 2 वर्षों से लकवा ग्रस्त रोगी एवं ईलाजरत थे।
सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि बूचन आजाद सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के स्टार प्रचारक, जनवादी प्रगतिशील कवि-गायक, क्रांतिकारी विचारधारा के धनी एवं समाजसेवी थे । इनके निधन से सामाजिक गतिविधियों एवं फरकिया मिशन संगठन को अपूरणीय क्षति पहुंचा है, निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं दिखता, ये सदैव गगन के क्षितिज में ध्रुव तारा की तरह चमकते रहेंगे।


बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव तथा सरपंच रंजू कुमारी ने अलौली नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ से दाह संस्कार हेतु कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने तथा आर्थिक सहायता आश्रितों को देने की मांग किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना सहानुभूति व्यक्त किए।

इस दुखद बेला में फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, ज्वाला कुमार, विनोद राम, वीरेंद्र यादव, जय जय राम यादव, उमेश यादव, जयप्रकाश यादव, कारी यादव, अशोक यादव, अरविंद यादव, शनीचर यादव, चंदन शाह, विनोद शर्मा, पप्पू यादव, अशोक शर्मा, प्रसेनजीत कुमार, गुलाब कुमार, बृजेंद्र यादव, पिंटू कुमार, ललन कुमार, इंदल कुमार, ममता देवी, उषा देवी आदि ने समाजसेवी बूचन आजाद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

Mauryanews18.com

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version