Home बिहार KHAGARIA : पंच सरपंच संघ का जिला सम्मेलन 6 नवंबर एवं राज्य...

KHAGARIA : पंच सरपंच संघ का जिला सम्मेलन 6 नवंबर एवं राज्य सम्मेलन 11 नवंबर को – किरण देव यादव

&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanewslive18&period;files&period;wordpress&period;com&sol;2023&sol;11&sol;9a739-img-20221028-wa0001&period;jpg&quest;w&equals;1024&&num;038&semi;h&equals;493" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-728" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>खगड़िया बिहार &excl; <br>खगड़िया&comma; बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का जिला कमेटी का कन्वेंशन मधुरानी विवाह भवन हरदाश्चक परमानंदपुर में हुआ&comma; जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कि।<br>कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 6 नवंबर 2022 को जिला सम्मेलन मधुरानी विवाह भवन हरदाश्चक परमानंदपुर खगड़िया में तथा 11 नवंबर 2022 को बापू हॉल पटना में महासम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिला एवं राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल बनाने&comma; श्रृंखलाबद्ध प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन करने&comma; तन मन धन से सहयोग करने&comma; अधिकाधिक भागीदारी देने&comma; तैयारी जोरों पर करने&comma; सदस्यता एवं संपर्क अभियान चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कन्वेंशन में सभी प्रखंड अध्यक्ष&comma; सचिव&comma; प्रखंड कमेटी को भव्य सम्मेलन बनाने तथा अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु जिम्मेवारी दी गई।<br>श्री यादव ने कहा कि जिला सम्मेलन में सदर विधायक छत्रपति यादव &comma; एमएलसी राजीव कुमार तथा जिलाधिकारी&comma; अनुमंडल पदाधिकारी&comma; पंचायती राज पदाधिकारी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।<br>कन्वेंशन में अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार&comma; मानसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार&comma; खगरिया प्रखंड सचिव अर्जुन महतो&comma; शशिकांत पासवान&comma; उमाकांत बाबू&comma; शंकर राम&comma; आमोद यादव &comma; कृष्ण कुमार&comma; प्रमोद यादव &comma; मोहम्मद सिराजुद्दीन &comma; बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप सिंह&comma; चौथम प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत&comma; परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी&comma; गोगरी प्रखंड के चंद्रशेखर यादव ओम प्रकाश यादव&comma; संयोजक रणवीर यादव&comma; अंजनी भारती आदि ने भाग लिया।<&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version