- जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को मिल रही नई दिशा
- जिले के करीब 2100 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे अब करेंगे आनलाइन माध्यम से अंग्रेजी का पाठ
- अंग्रेजी और हिंदी के शब्दकोष को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है नया कोर्स
- जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE Ranchi) स्वयं कर रहे इन कार्यों की मानिटरिंग, दे रहे टिप्स

रांची : जिला शिक्षा विभाग प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए नए नए प्रयोग कर रहा है। गत दिनों रांची स्पीक्स, जनरल नालेज प्रश्नोत्तरी के बाद अब छोटे छोटे बच्चों के बीच शब्दकोष बढ़ाने की दिशा में पहल की जा रही है। बता दें कि इस गतिविधि का नाम वोकैबथान दिया गया है। इन गतिविधियों को लेकर बाकायदा कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत 180 शब्द समूह तैयार किए गए हैं और हरेक 15 दिनों पर एक शब्द समूह पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच साझा किया जाएगा। इस कार्ययोजना का उद्देश्य बच्चों में नए नए शब्दों का ज्ञान बढ़ाना है। इस उम्र में यदि बच्चे अपना शब्दकोष तैयार कर लेते हैं तो बेशक व्याकरण से लेकर कम्यूनिकेशन स्किल तक सुधारने का अवसर मिलेगा। इन शब्द समूह को स्वयं जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज जिले के सभी 2100 सरकारी स्कूलों के बीच साझा करेंगे और मानिटरिंग करेंगे कि कहां क्या प्रगति है। इसे लेकर उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को दिशा निर्देश भी जारी किया है ताकि सभी शिक्षक इसे गंभीरता से लें और बच्चों का शब्दकोष बढ़ाएं। यह कवायद आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी। कक्षा संचालन के दौरान ही शब्द समूहों को तैयार भी कराया जाएगा और बच्चों से पूछताछ के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से आनलाइन माध्यम से बच्चों और शिक्षकों से रू-ब-रू होंगे।
किया गया है कमेटी का गठन :
बता दें कि जिले के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के लिए शब्दकोष ज्ञान संवर्द्धन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्तर पर एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष के तौर पर स्वयं जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज रहेंगे जबकि सदस्यों में प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी राजकीय मध्य विद्यालय बुलियाया रातू राकेश मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय सदमा ओरमांझी डा. एम. शहनवाज, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह सिल्ली रोहित एक्का और प्रभारी लिपिक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय रांची अमन अभिषेक महानंद को शामिल किया गया है।
एक शब्द समूह तैयार होने के बाद देनी होगी परीक्षा :
आमतौर पर देखा गया है कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे अंग्रेजी विषय में बेहतर नहीं कर पाते हैं, उन्हें सशक्त बनाने के लिए हरेक पंद्रह दिनों पर निजी स्कूलों की तर्ज पर नए नए शब्दों की लिस्ट दी जाएगी। जिसे याद करने के साथ साथ क्लासरूम में इसकी परीक्षा भी देनी होगी। बता दें कि इस गतिविधि का नाम वोकैबथान दिया गया है। जिसमें राज्य और राजधानी, फ्रूट, वैजिटेबल नेम, जानवरों के नाम, वीक डे, मंथ नेम जैसे 180 शब्द समूह तैयार किए गए हैं। हरेक शब्द समूह छात्र छात्राओं के कोर्स के अनुसार तैयार किया गया है। सभी शब्द समूह तैयार हो चुके हैं और इसे अगले सप्ताह सभी स्कूलों में वितरित किया जाएगा।
Maurya News18 Ranchi.