Home खबर CLAT 2025 : अंडरग्रेजुएट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, जानिये कब तक होगी...

CLAT 2025 : अंडरग्रेजुएट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, जानिये कब तक होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया…

&NewLine;<p>&&num;8211&semi; परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब लागिन कर अपने स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;05&sol;Screenshot&lowbar;20250518-0031452&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3687"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>17 मई को कॉमन ला एडमिशन टेस्ट 2025 &lpar;CLAT 2025&rpar; अंडरग्रेजुएट का रिवाइज्ड रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया। ये परिणाम नेशनल ला यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब लागिन कर अपने स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षाविद् सह करियर कोच&comma; चीफ मेंटर&comma; जीपी एडवेंचर&comma; रांची गोपाल झा ने बताया कंसोर्टियम द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार यह संशोधित परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और कंसोर्टियम की गवर्निंग बाडी की मंजूरी के बाद जारी किया गया है। साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल भी इस दौरान जारी कर दिया गया है और काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मई है। क्लैट 2025 अंडरग्रेजुएट के लिए काउंसलिंग पंजीकरण &lpar;Counciling Registration&rpar; की प्रक्रिया भी 17 मई को शाम 4 बजे से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने रजिस्टर अकाउंट में लागिन कर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न एनएलयू &lpar;NLU&rpar; की ओर से जारी रैंक लिस्ट और एडमिशन मैट्रिक्स के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के लिए बुलावा पंजीकृत ईमेल&comma; मोबाइल नंबर और क्लैट पोर्टल पर भेजा जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>सामान्य श्रेणी के लिए 30 हजार तो आरक्षित श्रेणी के लिए 20 हजार है शुल्क &colon;<&sol;strong><br>अभ्यर्थियों के लिए 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 17 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी। अभ्यर्थियों को क्लैट पोर्टल पर लागिन करके कम से कम 15 एनएलयू को प्राथमिकता के अनुसार चुनना होगा। यह प्राथमिकता सूची अंतिम समय तक जितनी बार चाहें&comma; अपडेट की जा सकती है। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को राशि जमा करनी होगी जो कि सामान्य वर्ग के लिए 30&comma;000 रुपये और आरक्षित वर्ग &lpar;एससी&comma; एसटी&comma; ओबीसी&comma; ईडब्ल्यूएस&comma; पीडब्ल्यूडी&rpar; के लिए 20&comma;000 रुपये निर्धारित की गई है। यह राशि केवल आनलाइन मोड में पोर्टल के माध्यम से जमा की जा सकती है। यह एक कन्फर्मेशन राशि है&comma; जिसे बाद में प्रवेश शुल्क में समायोजित किया जाएगा&comma; लेकिन अगर कोई उम्मीदवार सीट स्वीकार करने के बाद प्रक्रिया से बाहर होता है तो यह राशि वापस नहीं की जाएगी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>उम्मीदवारों को तीन विकल्पों का मिलेगा सहारा &colon;<&sol;strong><br>काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 5 राउंड होंगे। हर राउंड में सीट अलाटमेंट के बाद अभ्यर्थी को तीन विकल्पों फ्रीज&comma; फ्लोट&comma; एग्जिट में से एक चुनना होगा। फ्रीज का अर्थ है कि उम्मीदवार उस सीट को स्वीकार कर लेता है और आगे की राउंड्स में भाग नहीं लेगा। फ्लोट का अर्थ है कि वह मौजूदा सीट को स्वीकार करता है लेकिन उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प के लिए अगले राउंड्स में बना रहेगा वहीं एग्जिट का मतलब है कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाता है। ध्यान देने वाली बात है कि फ्लोट विकल्प केवल चौथे राउंड तक ही उपलब्ध रहेगा। पांचवें और अंतिम राउंड में केवल फ्रीज या एग्जिट विकल्प होंगे। रिफंड नीति को भी स्पष्ट रूप से बताया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को पांचों राउंड्स के बाद कोई सीट नहीं मिलती है या वह बिना सीट स्वीकार किए पहले ही एग्जिट कर जाता है&comma; तो उसे पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। लेकिन जो उम्मीदवार सीट स्वीकार करने के बाद एग्जिट करता है तो उसकी राशि जब्त कर ली जाएगी और किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं मिलेगा। यह दिशा निर्देश प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीदवारों को समय-सीमा का पालन करते हुए सोच-समझकर विकल्प चुनने की सलाह दी गई है। कंसोर्टियम ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्लैट 2025 पोस्टग्रेजुएट के परिणाम फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे के बाद ही घोषित किए जाएंगे।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version