Home खबर ज्ञान के महत्व पर दिया जोर, उद्यमियों को केंद्र में उपलब्ध तकनीकों...

ज्ञान के महत्व पर दिया जोर, उद्यमियों को केंद्र में उपलब्ध तकनीकों की दी जानकारी

– अनुसंधान केंद्र रांची में एग्री बिजनेस परियोजना के अंतर्गत उद्यमी मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

रांची : कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र प्लांडु रांची में एग्री बिजनेस परियोजना के तहत उद्यमियों के लिए एक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन परियोजना नवीन कृषि व्यवसाय विचारों और उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में झारखंड और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से सात इन्क्यूबबेटी ने भाग लिया। एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेशन प्रोजेक्ट की प्रधान अन्वेषक सह वरिष्ठ विज्ञानी डा. पी. भावना ने अतिथियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया और मार्गदर्शन कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना के सामाजिक-आर्थिक और विस्तार प्रभाग के प्रमुख और एबीआइ के सह-अन्वेषक डा. उज्ज्वल कुमार ने एबीआइ इन्क्यूबेशन प्रोग्राम के तहत पंजीकृत उद्यमियों को बधाई दी। अनुसंधान केंद्र रांची के कार्यवाहक प्रधान डा. आरएस पान ने ज्ञान के महत्व पर जोर दिया और उद्यमियों को केंद्र में उपलब्ध तकनीकों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में ये उद्यमी रहे शामिल :
कार्यक्रम में झारखंड और बिहार से भाग लेने वाले उद्यमियों में फल उद्योग नर्सरी रांची के श्रवण कुमार गुप्ता, मुर्मु हाईटेक नर्सरी हजारीबाग के विष्णु मुर्मु, एल्बिना एग्री एंड आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स रांची की एल्बिना एक्का, परार्थ कम्युनिटी फार्म लाइवलीहुड डेवलपमेंट गुमला की श्वेता कुमारी, नेतरहाट बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के सुमन मिंज और राजू, माईरिका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड गढ़वा के विमलेश कुमार यादव, ईको लाइफ इंडिया वैशाली, बिहार के अजय कुमार शामिल हुए। इन उद्यमियों ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र द्वारा सब्जियों, फलों, औषधीय पौधों की नर्सरी उत्पादन, पारंपरिक ज्ञान आधारित स्वास्थ्य उत्पादों और जैविक खाद के उत्पादन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

वैल्यू चेन और कानूनी अनुपालन पर दिया व्याख्यान :
मुख्य वक्तव्य और विशेष सत्र में एफपीओ सेंटर आफ एक्सीलेंस प्रदान के लीड इंटीग्रेटर देबांजन घटक ने स्टार्टअप्स के लिए वैल्यू चेन और कानूनी अनुपालन विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने लाइसेंसिंग और बजट संबंधी समस्याओं के समाधान में इन्क्यूबवेटी की मदद की। विशेष अतिथि कृषि बागवानी एवं ग्रामीण उद्योग समिति रांची के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने झारखंड के ग्रामीण विकास पर जोर देते हुए स्थानीय उद्यमियों द्वारा झारखंड के जंगली फलों और स्थानीय पौधों पर अनुसंधान और उनके मूल्य संवर्द्धन की आवश्यकता की जानकारी दी। सलाहकार समिति और मेंटर्स के बीच संवाद के दौरान सलाहकार समिति के सदस्य एवं प्रधान विज्ञानी डा. वीके यादव तथा वरिष्ठ विज्ञानी डा. संतोष एस. माली के साथ एबीआइ मार्गदर्शकों में डा. एसके नायक, प्रधान विज्ञानी, डा. अजित कुमार झा, प्रधान विज्ञानी, डा. पी. भावना, वरिष्ठ विज्ञानी, डा. रेशमा शिंदे, विज्ञानी और डा. एमके धाकड़, विज्ञानी ने उद्यमियों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम का समापन केंद्र की राजभाषा अधिकारी अणिमा प्रभा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version