Home खबर युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन, नागरिक कर्तव्यों पर हुई चर्चा

युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन, नागरिक कर्तव्यों पर हुई चर्चा

  • प्राचार्य ने पंचमहारत्नों के गहरे महत्व बताया तथा यूनिवर्सिटी स्तर पर कालेज के स्वयंसेवकों के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी

रांची : एनएसएस मारवाड़ी कालेज के द्वारा कांफ्रेंस हाल में युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. जयप्रकाश रजक द्वारा तथा निर्णायक का कार्य अनुभव चक्रवर्ती कथा संस्कृत के सहायक प्राध्यापक डा. राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान कालेज के एनएसएस की तीनों इकाईयों के युवा स्वयंसेवकों ने देश के पांच महाप्राण देश को विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प, गुलामी की मानसिकता को खत्म करना, भारत की विरासत और विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता की ताकत तथा राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्य विषय पर अपनी बातें रखीं।

कालेज के प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने पंचमहारत्नों के गहरे महत्व बताया तथा यूनिवर्सिटी स्तर पर कालेज के स्वयंसेवकों के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. जयप्रकाश रजक एवं डा. राहुल कुमार ने युवाओं की भागीदारी की प्रशंसा की तथा सशक्त संवाद की विशेषताओं से परिचय कराया।

यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कालेज की ओर से अनीषा सोनी, अतुल कुमार, मोहित पाठक, सलोनी कुमारी, आराधना, खुशी और पीयूष का चयन किया गया है। इनके अतिरिक्त ऋषि, सुषमा, चंद्र प्रकाश, ईशा, स्नेहा ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियांशु, अजहर, अमित, सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version